Focusing on a Reflection of Childhood

 A mother's love is unconditional and only grows stronger over a lifetime. .. 

Childhood is the most precious gift of life. The more I grow, the more I realize that the childhood is the best time that life has given. Sometimes I wish to have a time machine to go back in my childhood and capture all of my memories.. 

I miss being a little kid with no stress, worries or care in the world.Memories of childhood were the dreams that stayed with you after you woke.Don't you wish you could take a single childhood memory and blow it up into a bubble and live inside it forever?

Childhood is the world of miracle or of magic:Happiness was different in childhood.

So Let's relive all those memories once again .. 


याद है वो बचपन के दिन
जब नही रह पाते थे माँ के बिन
वही था एक जमाना
जो था खुशियों का खज़ाना

कभी रूठना कभी मनाना
कभी हँसाना कभी रुलाना
कभी आराम फरमाना
कभी माँ को सताना

सपनों के रंगीन महल में
खुशियों की चहल पहल थी
छोटी सी आँखों से
आसमान छूने की चाहत थी

माँ की कहानी
मौसम रूहानी
चंदामामा से बातें करना
सुबह शाम कुछ ना करना
चलाते थे कागज की नाव
स्कूल मे खाते थे खूब भाव


मासूम सी सूरत थी
विश्वास जिसकी मूरत थी
पेड़ों की छाया थी
खिलौनों की माया थी
खवाबों का मेला था
उमंगो ने घेरा था

जब पता ना रहता रास्ता था
असल जिंदगी से ना वास्ता था
भगवान पर विश्वास था
बाकी सब बकवास था
बीमारी का बहाना था
क्योंकि स्कूल नही जाना था
वक्त्त के ना गुलाम थे
हर बात से अंजान थे

बचपन हमारा एक चमकता सितारा था, 
ढेर सारी यादों का पिटारा था
मासूम से शैतान बच्चे बनने का सफर ही तो बचपन था
कभी स्कूल जाने से डरते थे
आज फिर वही जाने को मरते है

दोस्तो के साथ वक्त का पता नही चलता था
सुबह से रात कब हुई पता नही लगता था
कहाँ गए वो कट्ठे- मीठे पल, 
जहाँ मिलता था हर मुश्किलो का हल
जाना चाहती हू फिर एक ऐसे देश में
मिलती हैं जहाँ खुशियाँ परियो के भेष में........
©anjaliaswal3



Comments

Popular posts from this blog

Elegant beauty of Love

Reflecting Love scenario through the eyes of Devotees

Importance & Relevance of Shrimad Bhagwad Geeta in Modern Era ???